Fri. Nov 22nd, 2024

ईसाई समुदाय के साथ मेरा बहुत पुराना और आत्मीय नाता : प्रधानमंत्री

आज देश में क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इसके अलावा बच्चों ने क्रिसमस दिवस के मौके पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च पहुंचे। यहां वह प्रर्थना में शामिल हुए। उन्होंने ईसा मसीह को मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बताया। यह चर्च दिल्ली के गोल डाकखाना में स्थित है।

पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईसाई समुदाय के साथ मेरा बहुत पुराना और आत्मीय नाता रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मैं ईसाई समुदाय और उनके लीडर्स से अक्सर मिलता रहता था। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार के तौर पर हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता न रहे।

ईसाई समुदाय के लोगों तक विशेषकर गरीब और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है। 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य साथ हम अपनी विकास यात्रा को तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं। इस विकास यात्रा में हमारे सबसे महत्वपूर्ण साथी हमारे युवा हैं।चर्च पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने ईसा मसीह से आशीर्वाद लिया है। हम सभी जानते हैं कि भगवान यीशु हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।

आज उन्हें और उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है। उन्होंने आगे कहा कि हम उनसे प्रेरणा लेना चाहते हैं। लोगों और समाज में सद्भावए शांति और विकास स्थापित करने के लिए उनके रास्ते पर चलें। मैं क्रिसमस के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *