Mon. Apr 21st, 2025

जरूरी खबरः रेलवे ने कोहरे के कारण कुछ ट्रेने 3 माह के लिए करीं रद्द

देहरादून: सर्दियों का मौसम आते ही रेल सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब चूंकि सर्दियों का मौसम शुरू हो ही चुका है ऐसे में कुहासे का कारण रेल विभाग को अलर्ट मोड पर रहना पड़ता है जिसमें लंबी दूरी की ट्रेनों के आवागमन पर विपरीत असर पड़ता है।

आपको बता दें कि देहरादून स्टेशन से चलने वाली प्रमुख ट्रेन जनता एक्सप्रेस और कुंभ एक्सप्रेस को तीन माह के लिए रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेगी। देहरादून स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उपासना एक्सप्रेस को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है।

ये ट्रेन अपने निर्धारित तिथि पर ही चलेगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई ट्रेन रद्द होती है तो इसकी सूचना पूर्व में दे दी जाएगी। इधर,उक्त दो ट्रेन रद्द होने की वजह से इस रूट के यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। ऐसे कई यात्री हैं जो तीन-तीन माह पहले ही टिकट बुक करा चुके थे।

वहीं अचानक से ट्रेन रद्द होने की वजह से यात्रियों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में यात्रियों को ये गफलत रहती है कि दूसरी किसी ट्रेन का टिकट कंफर्म होगा या नहीं । इस रूट के यात्रियों की मांग है कि रेवले प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *