Wed. Apr 30th, 2025

केदारपुरम में दो नवनिर्मित हॉलों का लोकार्पण, मंत्री रेखा आर्या ने की सराहना

देहरादून  : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को केदारपुरम स्थित नारी निकेतन और बालिका निकेतन में दो नवनिर्मित हॉलों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बालिका निकेतन की बच्चियाँ अपनी प्रतिभा के बल पर समाज में महिला सशक्तिकरण की जीवंत प्रतीक बन रही हैं।

राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र (मानसिक/सामान्य), केदारपुरम में वर्तमान में 164 अनाथ, परित्यक्त एवं निराश्रित महिलाएं निवास कर रही हैं। यहां द्वितीय तल पर बनाए गए हॉल और अन्य निर्माण कार्यों (लागत ₹57.09 लाख) का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ग की महिलाओं को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके अतिरिक्त, बालिका निकेतन के प्रथम तल पर ₹65.52 लाख की लागत से निर्मित हॉल और अन्य सुविधाओं का भी लोकार्पण किया गया। मंत्री रेखा आर्या ने इस दौरान कहा, “बालिका निकेतन की लड़कियों ने बीते वर्षों में स्कूल और कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि वे मानसिक रूप से दृढ़ हैं और जीवन की हर चुनौती का सामना कर सकती हैं।” उन्होंने बताया कि कई लड़कियाँ सरकारी सेवाओं में चयनित हो चुकी हैं, जबकि कई अन्य पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।

मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी प्रगति की जानकारी भी ली।

इस अवसर पर मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्री मोहित चौधरी, परियोजना प्रबंधक राकेश चन्द्र तिवारी, सहायक अभियंता प्रमोद चन्द कोठियाल, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, राजीव नयन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *