Sat. Nov 23rd, 2024

जीएसटी चोरी के खिलाफ छापेमारी पर अनिश्चितकालीन रोक़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ पड़ रहे जीएसटी छाापों से व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग नाखुश होने के साथ आक्रोश भी था। आपको बता दें कि अब राज्यकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी गई गई। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस0 के निर्देश पर जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चल रहा था। इस अभियान के छठे दिन भी सभी 71 जिलों में कई कारोबारियों के यहां छापा पड़ा और उनके लेनदेन की जांच की गई। 248 टीमों द्वारा एक साथ की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ी जा रही थी।

इसी कड़ी में छठे दिन भी 180 से अधिक व्यापारियों के यहां छापा डाल कर जांच.पड़ताल की गई। इसके पहले,व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारने की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। अधिकारियों ने छठे दिन छापों में जहां 19.05 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी,वहीं तमाम व्यापारियों से 1.37 करोड़ रुपये जुर्माना भी वसूला गया जबकि छठे दिन माल आदि की जब्ती नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *