निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी BSP में होंगी शामिल,लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
अभी लोकसभा चुनाव में वक्त है लेकिन एक खबर ने उत्तराखण्ड के सियासी पारे को बढ़ा दिया है। खबर है कि खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी लोकसभा चुनाव में हाथ्ी की साथी बन सकती हैं। आपको बता दें कि इस वक्त लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपीसमेत तमाम विरोधी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। यूपी के साथ ही उत्तराखंड में भी अब सियासी हलचल बढ़ने लगी है। टिकट को लेकर पाला बदलने वाले विधायकों ने सियासी हचलच को तेज कर दिया है।
अब एक निर्दलीय विधायक की पत्नी के बीएसपी में शामिल होने की चर्चा के कारण सियासी पारा चढ़ा हुआ है।दरअसल,उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी जल्द ही बीएसपी ज्वाइन कर सकती हैं। विधायक उमेश कुमार ने अपनी पत्नी को बसपा ज्वाइन करने की बात कही थी। उमेश कुमार बीते दिनों बीएसपी के नेताओं के साथ नजर आये थे? जिसके बाद उनके भी बीएसपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी।लेकिन विधायक के बीएसपी में शामिल होने की संभावना कम है, उन्होंने खुद अभी निर्दलीय रहने की इशारा किया है।
सूत्रों का दावा है लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी बीएसपी उमेश कुमार की पत्नी को हरिद्वार सीट से मैदान में उतार सकती है। इस सीट पर विधायक उमेश कुमार भी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीते साल विधानसभा चुनाव हुआ था, इस चुनाव में हरिद्वार जिले की खानपुर सीट से उमेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को करीब 6,852 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी।
तब उन्होंने खानपुर विधानसभा सीट पर करीब 38,767 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर बीएसपी के प्रत्याशी रवींद्र सिंह थे। रवींद्र सिंह को इस सीट पर 31,915 वोट मिले थे, वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी कुंवरानी देवयानी थीं, जिन्हें 30,834 वोट मिले थे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी थे, उन्हें मात्र 6,289 वोट मिले थे। बता दें कि 2017 में इस सीट पर बीजेपी के कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जीत दर्ज की थी,तब उन्होंने 13,735 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया था।