मूसलाधार बारिश से खानपुर में आया सैलाब,तटबंध टूटा, खेतों में घुसा पानी
देहरादून: उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने चमोलीए पौड़ीए पिथौरागढ़ए बागेश्वरए अल्मोड़ाए चम्पावतए नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशीए रुद्रप्रयागए टिहरीए देहरादूनए हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे राज्यपाल
लगातार हो रही बारिश के बीच उत्तराखण्ड के राज्यपाल गुरमीत सिंह बुधवार दोपहर अचानक सचिवालय स्थित आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। उन्हें अचानक वहां देख अफसरों में अफरातफरी मच गई। राज्यपाल ने अधिकारियों से बारिश के कारण हुए नुकसान की जानकारी भी ली।
खानपुर में आई बाढ़
आपको बता दें कि रुड़की में शहर से लेकर देहात तक बारिश ने तबाही मचा दी है। खानपुर क्षेत्र में बाढ़ आने से खेत तबाह हो गए। वहींए पूरे शहर में बाणगंगा का पानी भर गया। क्षेत्र के शाहपुर गांव के जंगल में अपनी जमीन पर रखवाली कर रहा परिवार बाढ़ में फंस गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही वहां फंसी महिला को बाहर निकाला।
भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद
भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे हेल्गुगाड के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। जिसके चलते भटवाड़ी और गंगनानी में वाहनों को रोका गया है।
पौड़ी के इगारा गांव में अतिवृष्टि से नदी में तब्दील हुए खेत
पौड़ी जिले के जहरीखाल ब्लॉक की सतपुली तहसील के इगारा गांव में भारी बारिश अतिवृष्टि से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय निवासी राजेश ध्यानी ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से पूरे गांव के खेत खलिहान नदी में तब्दील हो गए हैंए हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में 15 जुलाई को प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक भारी बारिश को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होनी थी। मुख्यमंत्री धामी ने इसकी सूचना दी है।
भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे बंद
यमुनोत्री हाईवे झर्झर गाड़ से रानाचट्टी के बीच भू.धंसाव की चपेट में आने से बंद हो गया है। हाईवे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहींए मूसलाधार बारिश में दोनों ओर फंसे हुए स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालु हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
कई जिलों में स्कूल बंद
लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में हरिद्वार,चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर में स्कूल बंद रखे गए हैं। वहीं, हरिद्वार में गुरुवार को भी स्कूल बंद रहेंगे।
केदारनाथ के लिए 3000 से अधिक यात्री रवाना
वहीं आज केदारनाथ यात्रा सुचारू है। सुबह 11 बजे तक 3000 से अधिक यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। आईजी गढ़वाल करन नगनियाल ने बताया है कि अभी मौसम वहां ठीक है इसलिए यात्री भेजे जा रहे हैं। मौसम खराब होने पर यात्रा रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
26 स्टेट हाईवे समेत 273 सड़कें बंद
प्रदेश में भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और बरसाती गदेरों के ऊफान पर आने से सड़कें लगातार बंद हो रही हैं। बीते 24 घंटे में कुल 341 सड़कें बंद हुई हैं। इनमें से 193 सड़कें एक दिन पहले से बंद थींए जबकि 148 सड़कें सोमवार को बंद हुईं। रविवार देर शाम तक 68 सड़कों को खोला जा सका थाए जबकि 273 सड़कें अब भी बंद हैं। प्रदेश में टिहरी.घनसाली.तिलवाड़ा मोटर मार्गए मयाली.गुप्तकाशी मोटर मार्गए लबंगांव.कोटालगांव.घनसाली.तिलवाड़ाए.बांसबाड़ा.मोहनखाल मोटर मार्ग, घट्टूगाड़.रिखणीखाल.बीरोंखाल मोटर मार्ग, सिलक्यारा.वनगांव.सरोट मोटर मार्गए मीनस अटाल,सहिया.क्वानूए चकराता.लाखामंडल, दारागाड़.कथियान सहित कुल 26 राज्य मार्ग बंद हैं। एक दिन पहले इनकी संख्या 14 थी। इससे यात्री जगह.जगह फंसे हुए बताए जा रहे हैं। कई लोग वैकल्पिक मार्गों के जरिये अपने गणत्वय तक पहुंचे। इधरए सरकार ने लोगों को भारी बारिश के दौरान पहाड़ों की यात्रा न करने की सलाह दी है।
उत्तराखंड के आठ जिलों में बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहींए अन्य पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने चमोलीए पौड़ीए पिथौरागढ़ए बागेश्वरए अल्मोड़ाए चम्पावतए नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशीए रुद्रप्रयागए टिहरीए देहरादूनए हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बतायाए सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहींए कई जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं।
Sources:AmarUjala