क्या पायलटों की भारत में हो रही कमी? सीनियर पायलटों ने की आलोचना
नई दिल्ली: क्या भारत में पायलटों की कमी हो रही है ? ये बात यूं ही नहीं चर्चा का बिषय है वल्कि ये सवाल इसलिए उठाए जा रहे है क्योंकि टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया बहुत जल्द ही दूसरे देशों में काम कर रहे विदेशी पायलटों को नियुक्त करेगी। इतना ही नहीं इन विदेशी पायलटों को बेहतर वेतन के साथ कई लाभ की भी पेशकश की जा रही है।
आपको शायद इस बात की जानकारी होगी कि इन दिनों एयर इंडिया पायलटों की कमी से जूझ रहा है और उनके पास बोइंग 777 जैसे वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट हैं। लेकिन,उन्हें उड़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में पायलट नहीं हैं। इसी को देखते हुए अब कंपनी ने विदेशी पायलटों को नियुक्त करने की योजना बनाई है।
इस बात के सामने आने के बाद कुछ वरिष्ठ भारतीय पायलटों ने इस कदम को ‘पागल पहल’ बताया है। वरिष्ठ पायलटों के मुताबिक,एयर इंडिया के पास पहले से ही बोइंग 777 का परिचालन करने के लिए कुशल और अनुभवी पायलट हैं और विदेशी पायलटों की नियुक्ती एयर इंडिया की एक पागल पहल है।