Sat. Nov 23rd, 2024

UKSSSC के नाम पर नौकरी लगवाने वाले रैकेट का भंडाफोड़

उत्तराखण्ड में जिस तरह से फर्जी तरीके से बेरोजगार युवाओं को नौकरी का सब्ज बाग दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैंउसे देखकर सवाल उठता है कि उत्तराखण्ड में बेरोजगारी दर कम नहीं हुई है। उत्तराखण्ड में सुर्खियों में चल रहेतमाम फर्जीवाड़े की लिस्ट में एक और नाम बढ़ गया। आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही बेरोजगार युवाओं को हसीन सपने दिखाकर ठगने वाले रेकेट का पर्दाफाश किया है।

हरिद्वार पुलिस ने आज गुरुवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये ग्रामीण इलाके के युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक कांग्रेसी नेत्री समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेसी नेत्री और उसके दो भाई सहित पांच लोग मिलकर गिरोह चला रहे थे।आरोपी महिला जिला कांग्रेस में संगठन मंत्री है। कांग्रेसी नेत्री का भाई गिरोह का सरगना अजय नौटियाल अभी फरार है।

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि लक्सर के टिक्कमपुर निवासी अजय नौटियाल,उसका भाई विजय नौटियाल,बहन रेणु सहित पांच लोग मिलकर क्षेत्र में गैंग चला रहे थे। ये लोग बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की रकम ऐंठते थे।

इतना ही नहीं शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहे थे। एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न विभागों में 10 प्रतिशत विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झूठा लालच देता था। फिर प्रत्येक से पांच से दस लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे।

आरोपियों को अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र,फर्जी शैक्षिक अंकतालिकायें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, नकदी,विभिन्न विभागों के पदनाम की मोहरें,घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कई मोबाइल फोन, एक दर्जन से अधिक पासबुक,चेक बुक,रौब गालिब करने के लिए गार्ड को पहनाई जानी वाली फर्जी आर्मी एवं पुलिस की वर्दी आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *