Mon. May 19th, 2025

मजाक बना जानलेवा: दोस्त की रिवाल्वर से चली गोली, सागर की मौत

देहरादून :  देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के तेलपुर चौक स्थित मेंहुवाला इलाके में रविवार देर रात एक शराब पार्टी के दौरान हुए हादसे में 30 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांधीग्राम निवासी सागर के रूप में हुई है, जो पेशे से डीजे था। घटना उस वक्त हुई जब पार्टी के दौरान रिवाल्वर से मजाक कर रहे उसके दोस्त अमन ने गलती से ट्रिगर दबा दिया, जिससे चली गोली सागर के सीने में जा लगी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अमन मेंहुवाला माफी का निवासी है और ऑनलाइन बिजनेस सहित अन्य कामों में भी संलग्न है। रविवार को उसने अपने घर की छत पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए बुलाया था। पार्टी के दौरान अमन ने रिवाल्वर टेबल पर रख दी और फिर मजाक में उससे छेड़खानी करने लगा। इस दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जो सीधे सागर के सीने में लगी।

घटना के बाद सभी दोस्तों ने मिलकर सागर को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक अमन व उसके अन्य साथी फरार हो चुके थे।

पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या (धारा 304) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी अमन की तलाश जारी है।पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं क्षेत्र में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *