Sun. Sep 21st, 2025

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और मरम्मत कार्य तेज करने के जोशी ने दिए निर्देश

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अतिवृष्टि से प्रभावित मसूरी झड़ीपानी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण इस क्षेत्र में भू-धंसाव और सड़क क्षति की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने झड़ीपानी स्थित ट्रैकिंग रूट का भी जायजा लिया, जहां पर भूमि धंसने से खतरा और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और सचिव आपदा को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र का शीघ्र सर्वे कराया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मसूरी आने-जाने वाले मार्गों का सुरक्षित और सुचारू बने रहना प्रदेश की पर्यटन गतिविधियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसी कारण उन्होंने देहरादून-मसूरी मार्ग के विभिन्न हिस्सों में हुए नुकसान का विस्तार से निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को राहत व मरम्मत कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद समयबद्ध तरीके से मरम्मत कार्य किए जाने चाहिए, ताकि आमजन को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बारिश से क्षतिग्रस्त स्थानों की लगातार निगरानी की जाए और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, अरविन्द, सतीश ढौंडियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री ने आपसी समन्वय बनाकर राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को गति देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *