Sun. Nov 24th, 2024

पुरूकुल गांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का जोशी ने किया भूमि पूजन

देहरादून :  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के पुरूकुल गांव में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अवस्थापना मद से स्वीकृत लगभग 03 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ये पुष्कर सिंह धामी सरकार जिसका शिलान्याश हम करेंगे उनका लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने मसूरी विधानसभा वासियों और क्षेत्रवासियों के अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि आज मैं जहां भी हूं, वह सब विधानसभा वासियों की वजह से हूं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 54 सामुदायिक भवन का निर्माण कर चुका हूं। उन्होंने कहा गढ़ी कैंट में उत्तराखंड का सबसे बड़े सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनता की सरकार जनता के द्वार के ध्येय वाक्य के साथ निरंतर जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों को शादी विवाह और सामाजिक कार्यों के लिए लाभ मिलेगा। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने पुरुकूल गांव में बरसाती नाले के पास पुल निर्माण का आग्रह किया। जिसपर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र मांग को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, नीतू जुयाल, सुनीता त्यागी, सुनील क्षेत्री, किशन सिंह पुंडीर, शेर सिंह, जीत राम, सुंदर सिंह कोठाल, भोपाल सिंह रावत,महेंद्र सिंह, शैलेंद्र रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, लीला शर्मा, किरन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *