Fri. Nov 22nd, 2024

जोशीमठ आपदा : एनटीपीसी के विरोध में हजारों लोग उतरे सड़कों पर

जोशीमठ : जोशीमठ में भू.धंसाव को लेकर सियासी पारा गरम है तो शायद गलत न होगा। होना ये चाहिऐ था कि लोग प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ से हाथ मिलाना चाहिए लेकिन फिर भी लोग अपने काम में लग गये।

आपको बता दें कि अब लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए हैं। जैसा कि आपको मालूम है कि एनटीपीसी की टनल का विरोध समेत विभिन्न मांगो को लेकर स्थानीय लोगों ने विशाल आंदोलन खड़ा कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग जोशीमठ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर पालिका परिषद के सामने एकत्रित हुए। आंदोलनकारियों ने एनटीपीसी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

आपको बता दें कि अभी तक जोशीमठ में 863 भवनों में दरारें दर्ज की गई हैं,जबकि 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। वहीं, होटल मलारी इन और माउंट व्यू के ध्वस्तीकरण का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *