Fri. May 2nd, 2025

108 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ, कपाटोद्घाटन पर उमड़ा जनसैलाब

 रुद्रप्रयाग :  श्रद्धालुओं के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार सुबह सात बजे वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के इस पावन अवसर पर घाटी “हर-हर महादेव” और “जय केदारनाथ” के जयकारों से गूंज उठी।

कपाट खुलने के इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे। श्रद्धा में डूबे भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य माना। मंदिर के कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस अवसर पर केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मैं कपाटोद्घाटन के दौरान श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित हूं।”

कपाटोद्घाटन के लिए केदारनाथ मंदिर को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था। इस अवसर पर शासन, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी तथा सुरक्षाबल तैनात रहे, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। साथ ही केदारनाथ में 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है।श्री केदारनाथ धाम एक बार फिर अपने संपूर्ण वैभव में भक्तों के स्वागत के लिए तैयार है। अब अगले कई महीनों तक बाबा केदार के दर्शन के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *