बैंकाक से भारत आ रही फ्लाइट में चले लात घूंसे,विडियो वायरल
पब्लिक प्लेस पर लोगों के बीच हाथापाई और कहा सुनी कोई नई बात नहीं है। कभी सड़क पर कभी ट्रेन में तो कभी किसी और पब्लिक प्लेस पर छोटी छोटी बातों पर लोग एक दूसरे से भिड़ जाते हैं फिर मामला बढ़ते बढ़ते ईगो तक पहुंच जाता है और फिर शुरू होता है जोरदार झगड़ा। लेकिन ऐसा मामला हवा में कम देखने को मिलता है।
https://twitter.com/i/status/1608085333354102786
फ्लाइट के अंदर आमतौर पर लोग बेहद शांति से यात्रा करते हैं क्योंकि सफर बेहद छोटा होता है और लोग उस सफर को सुकून के साथ बिताना चाहते हैं। लेकिन हजारों फिट ऊंचाई पर फ्लाइट के अंदर एक ऐसा झगड़ा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो गया।ट्विटर अकाउंट @YadavMu91727055 पर एक वीडियो शेयर किया गया। जहां बैंकॉक से भारत आ रही थाई स्माइल एयरवेज़ के अंदर कुछ यात्री आपस में ऐसा झगड़ने लगे की बात हाथापाई तक पहुंच गई।
मामला इतना बढ़ गया कि क्रू मेंबर्स को हस्तक्षेप करना पड़ा। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस दौरान बाकी यात्री तमाशबीन बने रहे।जब बैंकॉक से थाई एयरवेज़ की फ्लाइट भारत के कोलकाता आ रही थी इसी दौरान कुछ भारतीय यात्री आपस में ऐसा भिड़ने लगे कि फ्लाइट में मौजूद बाकी यात्री तमाशबीन बन गए।
एक दूसरे को चुप रहने की धमकी और देख लेने की धमकी के बीच एक यात्री दूसरे यात्री को झमाझम पीटने लगा। देखते ही देखते एक शख्स पर कई लोगों ने थप्पड़ों की बरसात कर दी तो क्रू मेंबर को हस्तक्षेप करना पड़ा। लेकिन एयर होस्टेस की कोशिश का कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उन्हें तो उस झगड़े का फैसला चाहिए था ऑन द स्पॉट।फ्लाइट में फाइट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें एक शख्स ने कुछ कहासुनी के बाद दूसरे शख्स पर थप्पड़ जड़े तो उसके साथ कुछ और लोग शामिल होकर शख्स को पीटने लगे। झगड़ा रोकने की बहुत सी नाकाम कोशिश के बाद आखिर में फ्लाइट अटेंडेंट को अनाउंसमेंट करके कहना पड़ा कि ऐसा ना करें, शांति से बैठें। तब जाकर मामला थोड़ा बहुत कंट्रोल हुआ। कुछ दिन पहले भी इंडिगो की फ्लाइट का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जहां शख्स और एयर होस्टेस के बीच जोरदार कहासुनी हो रही थी।