Mon. May 5th, 2025

ला पोडेरोसा खदान पर हमला: अवैध खनिकों की हिंसा में 13 की मौत

पेरू :  पेरू के महत्वपूर्ण खनन उद्योग को बड़ा झटका लगा है। देश की एक प्रमुख सोने की खदान ला पोडेरोसा से करीब एक सप्ताह पहले अपहृत किए गए 13 सुरक्षा गार्डों के शव रविवार को बरामद कर लिए गए। यह जानकारी पेरू के गृह मंत्रालय ने दी।

ला पोडेरोसा ने बताया कि खोज और बचाव दलों ने रविवार को पाटाज़, पेरू के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित खदान से शव बरामद किए। कंपनी ने इस घटना के लिए अनौपचारिक खनन कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन पर आपराधिक गिरोहों से जुड़े होने का संदेह है।

पुलिस के अनुसार, 26 अप्रैल को अवैध खनिकों ने खदान पर घात लगाकर हमला किया था। गृह मंत्रालय ने इस जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस बलों की तैनाती की है।

ला पोडेरोसा का कहना है कि 1980 में संचालन शुरू होने के बाद से कंपनी के अब तक 39 कर्मचारियों की हत्या की जा चुकी है, जिनमें हालिया हमले में मारे गए 13 सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, खदान पर नियंत्रण को लेकर आपराधिक समूहों के बीच लगातार संघर्ष हो रहा है।

दिसंबर 2023 में भी इस खदान पर अवैध खनिकों द्वारा विस्फोटकों से हमला किया गया था, जिसमें नौ लोगों की मौत और 15 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद कंपनी ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा गार्डों की तैनाती की थी।

पेरू दुनिया के शीर्ष सोना उत्पादक देशों में शामिल है, और खनन क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। लेकिन इस उद्योग में बढ़ती हिंसा और अवैध खनन की चुनौतियों ने सरकार और कंपनियों के सामने गंभीर सुरक्षा संकट खड़ा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *