Mon. Nov 25th, 2024

इन्वेस्टर समिट के जरिए उत्तराखंड की जमीनों को छीनने का काम किया जा रहा:हरीश रावत

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लंदन दौरे के बाद भाजपा खासी उत्साहित है भाजपा प्रदेश भर में सीएम के सफल दौरे के गुणगान कर रही है लंदन से देहरादून आने पर भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत भी किया गया । लेकिन कांग्रेस ने सीएम के लंदन दौरे और इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं, कांग्रेस का साफ कहना है कि 2018 में करोड़ो रुपए खर्च करके भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार के दौरान जो इन्वेस्टर समिट हुआ था।

उसका उत्तराखंड को कितना फायदा मिला इसकी जानकारी भी भाजपा को देनी चाहिए इतना ही नहीं कांग्रेस का यह भी आरोप है इन्वेस्टर समिट के जरिए उत्तराखंड की जमीनों को छीनने का काम किया जा रहा है और वन्तरा जैसे रिजॉर्ट बनाकर यहां की संस्कृति को भी खत्म करने का प्रयास हो रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान भी इन्वेस्टर समिट आयोजित किया गया था।

उस इन्वेस्टर समिट ने हमारी जमीनें छीन ली उत्तराखंड के गांव-गांव में इन्वेस्टमेंट तो हुआ लेकिन हमारी जमीनें बिक गई जिससे वंतरा जैसे रिजॉर्ट बन गए और यहां की संस्कृति को भी खत्म करने की कोशिश की गई और अब फिर उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट हो रहा है उन्होंने कहा कि मैं तो भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इसमें हमारी जमीन न बिके और हमारी अस्मिता न लूटे हमारी संस्कृति बची रहे। हरीश रावत ने कहा कि हमारा तो सरकार से बस ये आग्रह है कि हमारी सड़कों को सुधार दो, गढ्ढा मुक्त कर दो,हमको 24 घंटे की बिजली दे दो।

उधर कांग्रेस के इन आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पलटवार किया है महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद तो विकास कर नहीं पाए और जब राज्य विकास की ओर बढ़ रहा है तो सवाल खड़े करने के काम किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार के दौरान जो इन्वेस्टर समिट हुआ था उसका भी प्रदेश को बड़ा फायदा मिला है लेकिन उद्योगों को जबरदस्ती नहीं लाया जा सकता इसीलिए उद्योगों को प्रदेश में लाने के लिए उद्योगपतियों से आवाहन किया जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसीलिए लंदन दौरे पर गए थे और वहां बड़े उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री की बात हुई जिसका फायदा आने वाले वक्त में प्रदेश को मिलेगा।

उत्तराखंड में आगामी दिसंबर महीने में एक बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है सरकार का लक्ष्य है कि इन्वेस्टर समिट के जरिए प्रदेश में ढाई लाख करोड़ का पूंजी निवेश हो सके समिट के सफल आयोजन को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी में जुटी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन्वेस्टर्स सबमिट को सफल बनाने के लिए लंदन का दौरा भी कर चुके हैं और वहां तकरीबन 12500 करोड रुपए के इन्वेस्टमेंट पर साइन भी हो चुके हैं लेकिन इसको लेकर अब राजनीतिक भी शुरू हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *