Wed. May 21st, 2025

आग की लपटों में जिंदगी का सामान राख, परिवारों की चीख-पुकार

लखनऊ : राजधानी के फैजुल्लागंज थाना क्षेत्र स्थित श्याम विहार कॉलोनी में सोमवार सुबह सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 80 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। तेज हवाओं ने आग को और विकराल बना दिया, जिससे सड़क पार बने एक मकान का भी सामान जल गया। इस भयावह दृश्य से इलाके में दहशत फैल गई। लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर सड़क पर आ गए और कई लोग छतों पर चढ़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झुग्गियों में रहने वाले लोग सुबह खाना बना रहे थे, तभी एक छोटे (5 किलोग्राम के) गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग छप्परों में फैल गई और तेज हवा के कारण एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक आग ने कब्जा कर लिया। कुछ झुग्गियों में रखे सिलेंडरों के भी फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। नगर निगम के कर्मी भी आग बुझाने में मदद के लिए पहुंचे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पांच एंबुलेंस भी मौके पर तैनात कर दी गईं। दमकलकर्मियों की घंटों की मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, हालांकि कुछ जगहों पर अब भी आग सुलग रही है, जिसे बुझाने का प्रयास जारी है।

झुग्गियों में रहने वाले अधिकांश परिवारों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। लोग अपनी आंखों के सामने अपनी गृहस्थी को जलते देख कर फूट-फूट कर रोते रहे। स्थानीय लोग और राहतकर्मी उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए।अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *