Fri. Apr 18th, 2025

धार्मिक स्थलों और स्कूलों के पास नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें: सीएम धामी

देहरादून : उत्तराखंड में शराब की नई दुकानों के खुलने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य में फिलहाल किसी भी नई मदिरा दुकान को अनुमति न दी जाए। यह फैसला मुख्यमंत्री को प्राप्त हो रही जन शिकायतों के मद्देनज़र लिया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, हाल ही में विभिन्न जिलों से शराब की नई दुकानों के विरोध में स्थानीय निवासियों द्वारा आपत्तियाँ दर्ज की गई थीं। खासकर धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के आसपास दुकानों के प्रस्ताव को लेकर जनता में नाराजगी देखी गई।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार की नई आबकारी नीति के तहत पहले ही यह प्रावधान किया गया है कि धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के नजदीक शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री धामी ने इन निर्देशों को और सख्ती से लागू करने को कहा है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही, नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने को कहा गया है। अब तक जिन स्थानों पर आपत्तियाँ दर्ज हुई हैं, वहां प्रशासन विशेष रूप से सतर्कता बरतेगा।सरकार का यह कदम प्रदेश में सामाजिक संतुलन बनाए रखने और जनभावनाओं का सम्मान करने की दिशा में एक अहम निर्णय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *