Fri. Nov 22nd, 2024

सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी,पुलिस ने 108 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी

रूड़की: चुनावी माहौल नशा तस्करी करने वालों के हौंसल बुलंद हैं। लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस भी इन तसकरों की कमर तोडत्रने के लिए सक्रिश् है। प्राप्त समाचार के अनुसार झबरेड़ा पुलिस ने लोडर वाहन में सब्जी की आड़ में हो रही शराब तस्करी का खुलासा करते हुए हरियाणा के एक तस्कर को 100 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

बाजार में बरामद शराब की कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी देहात के अनुसार,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी के लिए बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। झबरेड़ा एसओ के नेतृत्व में पुलिस टीम को यूपी.उत्तराखंड बॉर्डर स्थित खड़खड़ी दयाला गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इस बीच लौकी से भरे एक लोडर को रोका और तलाशी ली। तलाशी में लौकियों के बीच में हरियाणा मार्का की 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजेंद्र निवासी गांव सांगा, थाना राउड़ी जिला करनाल, हरियाणा बताया। उसने बताया कि वह पानीपत से शराब लेकर हरिद्वार आ रहा था।

एसपी देहात ने बताया, आरोपी हरिद्वार में किसे और कहां शराब देने जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। लोडर वाहन में आरोपी चालक ने इस तरह से शराब भरकर रखी थी कि किसी को शक न हो सके। आरोपी ने पीछे की तरफ सिर्फ लौकी की पोटली लगा रखी थी, ताकि जल्दी से किसी की नजर न जाए और वह अपने मंसूबों में कामयाब हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *