Sat. Nov 23rd, 2024

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की टॉप क्लास बोगी में परोसी जा रही थी शराब,कोच अटेंडेंट के पास मिली 5 बोतलें

कानपुर  : पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों में यात्रियों को शराब परोस रहे दो कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पांच बोतल शराब बरामद की गई है। इससे पहले भी ट्रेनों में कई बार शराब की तस्करी व बिक्री पकड़ी जा चुकी है।

आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि असम के सिलचर से नई दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोचों में रात में शराब परोस जाने की सूचना मिली थी। इस पर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर 10 बजे ट्रेन पहुंची तो जांच की गई।

इकोनॉमी कोच संख्या एम.2 में कोच अटेंडेंट मेरठ के बिसनपुर के ग्राम किशनपुर निवासी राकेश जाटव व एम.4 कोच के अटेंडेंट कन्नौज के ठठिया के बलनपुर के नितिन राजपूत बिना वैध अधिकार पत्र के आवाज लगाकर पानी बेचते मिले। इनकी तलाशी लेने पर पांच बोतल शराब भी मिली। रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया, कोच अटेंडेंट संविदा पर कार्यरत हैं। संबंधित कंपनी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *