Sun. Apr 20th, 2025

मशीन गन से ज्वेलर पर झोंके फायर, पुलिस भी दंग, देखें वीडियो

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लूट की कोशिश का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के छोटी बाजार में एक ज्वेलर को लूट के इरादे से ‘मशीन गन’ जैसे हथियार से गोली मारकर घायल कर दिया गया। हालांकि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को आसपास खड़े लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि शहर के व्यस्त छोटी बाजार इलाके में लूट के इरादे से आए 30 साल के शख्स ने जौहरी (jeweler ) सोहन ताम्रकार को एक के बाद एक 3 गोलियां मार दीं। यह फायर ‘मशीन गन’ जैसे हथियार से किया गया। गोली चलने की आवाज दुकान के ऊपर कमरों में रहने वाले घरवालों ने सुनी तो वो दौड़े-दौड़े नीचे आए। यह देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई और घरवालों ने राहगीरों की मदद से उसे दबोच लिया।

साथ ही बुरी तरह पीटा। हालांकि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में लिया। एडिशनल एसपी संजीव उइके के मुताबिक, गोली लगने से घायल जौहरी सोहन ताम्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अच्छे इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया है। एक गोली उसके पेट में लगी, एक कमर और दूसरी बाएं घुटने में लगी है। मौके से पुलिस ने 3 खाली कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी भारतीय सेना का सैनिक था और उत्तर प्रदेश के मेरठ में उसकी पोस्टिंग थी। पिछले साल की शुरुआत में छुट्टी पर आने के बाद से वह ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा तो उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। डकैती के प्रयास में उसने जिस बन्दूक का इस्तेमाल किया, उसके बारे में एएसपी ने बताया कि यह एक मशीनगन की तरह दिखती है। हमने इसे फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेज दिया है ताकि इसके प्रकार का पता लगाया जा सके। उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वहीं, पिटाई के कारण फिलहाल आरोपी बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने कहा कि सेना की जिस रेजिमेंट से वह भागा था, उसके बारे में पूछताछ के बाद ही मिल पाएगा। आरोपी के पास से आर्मी की एक आईडी भी बरामद की गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी धरम टेकड़ी थाना इलाके के चारगांव गांव का रहने वाला है।

सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति ही लूट के इरादे से आया था अन्य कोई साथी नहीं था। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और पूछताछ जारी है। सेनाओं में उपयोग होने वाली गन से व्यापारी पर हमला किया गया। आरोपी के पास से गन सहित चाकू बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *