मुंबई में पकड़ा गया नौकरानी गिरोह,काम मांगती फिर कैश और गहने लेकर हो जाती फुर्र
पुलिस ने नौकरानी के रूप में काम करने वाली तीन महिला चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है और इस मामले में मुंबई पुलिस ने बुधवार को तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया है। ये महिलाएं घरों में नौकरानी के रूप में काम करती थी और उसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाती थीं। पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद किए हैं।
नौकरानी बनकर चोरी
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में शामिल महिलाएं नौकरानी बनकर घरों में जाती थी और फिर चोरी करती थीं। इनके पास से पुलिस ने 35 लाख रुपये के चोरी के गहने, साढ़े तीन लाख रुपये कैश और कई महंगी घड़ियां बरामद की। पुलिस ने बीकेसी स्थित एक घर पर छापा मारा जहां चोरी की रकम और आभूषण छिपाकर रखे गए थे। तीनों महिलाओं को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे चढ़ीं पुलिस के हत्थे
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार महिलाओं में से एक उपनगरीय बांद्रा में काम करती थी, जहां गिरोह ने उस समय चोरी की जब घर का मालिक 14 अप्रैल से 6 मई के बीच घर पर नहीं था। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो वह उपनगरीय सायन में रहने वाली नौकरानी तक पहुंची और गिरोह का पता चल गया। इसके बाद उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही डिंडोशी पुलिस ने एक घरेलू नौकरानी को गिरफ्तार किया था जो कि एक सीरियल चोर है। यह नौकरानी कई घरों में डाका डाल चुकी थी और इसके खिलाफ कई केज भी दर्ज थे। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 22 लाख से अधिक के गहने तथा 32 हजार रुपये की नकदी बरामद की थी।
Sources:AajTak