Sat. Nov 23rd, 2024

आतंकवादियों के घुसने की अफवाह उड़ाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की नासिक इकाई ने एक 47 वर्षीय कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस को फोन कर दावा किया था कि पाकिस्तान से जुड़े तीन आतंकवादी मुंबई में घुस गए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अहमदनगर के रहने वाले आरोपी का संपत्ति को लेकर अपने रिश्तेदारों से विवाद है और उसने अपने भतीजे को परेशान करने के लिए यह अफवाह उड़ाई। मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सात अप्रैल को फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाले तीन आतंकवादी दुबई से मुंबई आए हैं।

अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने बताया कि वह पुणे से राजा थोंगे बोल रहा है। उसने एक आतंकवादी का नाम मुजीब मुस्तफा सैय्यद बताया। उसने तीनों ‘आतंकवादियों’ द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल और वाहन का नंबर बताया। अधिकारी ने कहा कि मोबाइल नंबर बीड के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन उसे आतंकवादियों के बारे में कुछ नहीं पता था। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच में पता चला कि यह एक अफवाह थी। अधिकारी ने कहा कि दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद एटीएस की नासिक इकाई ने भी जांच शुरू कर दी।

तकनीकी विश्लेषण और अन्य जानकारियों के आधार पर एटीएस ने यासीन याकूब सैय्यद नामक व्यक्ति को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि लोहे पर लेप चढ़ाने का काम करने वाले यासीन सैय्यद ने एटीएस को बताया कि वह चाहता था कि पुलिस उसके भतीजे को परेशान करे,इसलिए उसने यह अफवाह उड़ाई। अधिकारी ने कहा कि उसने जानबूझकर अपने भतीजे के नाम का इस्तेमाल एक ‘आतंकवादी’ के लिए किया। आरोपी ने बताया कि उसका एक भूखंड को लेकर अपने रिश्तेदारों से विवाद है। अधिकारी ने कहा कि एटीएस ने औपचारिक गिरफ्तारी के लिए यासीन को आजाद मैदान पुलिस को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *