Sat. Apr 19th, 2025

आम बना मौत का सबब: आम तोड़ने के विवाद में किशोर की पीटकर हत्या

बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र में आम तोड़ने के विवाद में 17 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र में रेवती रेलवे स्टेशन के समीप पंकज साहनी (17) की पिटाई कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि पंकज साहनी अपने दोस्त संजय, दीपांकर और कुश के साथ रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ से आम तोड़ रहा था, तभी दो लोगों ने पंकज की आम तोड़ने के मामले में पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया। सीओ ने बताया कि पंकज को तत्काल स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पंकज के पिता जगेश्वर साहनी की तहरीर पर रामस्वरूप राजभर और छोटू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 323 (मारपीट) और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने आरोपी राम स्वरूप राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *