Fri. May 16th, 2025

मनोज बोहरा लाईफ टाइम अचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित

( सुनील कुमार माथुर जोधपुर )

जोधपुर :  शायर,आलोचक और चिंतक पद्मश्री शीन काफ़ निज़ाम ने कहा कि हमें अपनी नई पीढ़ी को उन पर जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वतंत्र सोच के साथ छूट देनी चाहिए। यह उद्गगार उन्होने महिला पीजी महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह में व्यक्त किए ।उन्होने कहा कि उन पर इंजीनियर, डॉक्टर या अन्य विकल्प थोपने की जगह उन्हें खुद अपनी राह तलाशने दीजिए ।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोडा की ।मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, वरिष्ठ फोटोग्राफर शिवजी जोशी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास ने भी संबोधित किया ।

सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि जोधपुर स्थापना दिवस को जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी व ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट के सहयोग से राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया गया । मनोज बोहरा को लाइफ टाईम अचिवमेंट पुरस्कार दिया गया । इस मौके पर 13 वीं अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता के नतीजे घोषित कर अवार्ड व चयनित फोटो का प्रदर्शन भी किया गया।उन्होने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रोफेशनल केटेगरी से १७ कलाकार एवं छात्र कला केटेगरी में २१ छात्रों ने हिस्सा लिया ।छात्र कला केटेगरी में तेजस्वनी भाटी, अक्षता आचार्य, अमृत कँवर भाटी, विनीता कँवर, राघव सोनी एवं प्रोफेशनल केटेगरी में राजेंद्र मेहता, सीमांत पल, महावीर प्रसाद, साधना ओझा को पुरस्कार प्रदान किया ।

समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मनोज बोहरा को लाईफ टाईम अचिवमेंट पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा श्रीमती चांदकौर जोशी (साहित्यकार),आनंद जोशी(पत्रकारिता),प्रदिप्त किशोरदास(चित्रकार) ,डॉ आर.के.व्यास(चिकित्सा),महेश माथुर (रंगकर्मी), राहुल बोड़ा (रंगकर्मी),राखी अटल एवं मौलिशा थानवी (टेबल टेनिस),एंकर अरुण चौहान तथा हिन्दू सेवा मंडल संस्था को सम्मानित किया गया।व्यास ने बताया कि जोधपुर स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित कर समस्त विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये गए समस्त प्रतिभागिओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये।व्यास ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में कुल 63 पुरस्कार दिये। प्रतियोगिता मे हॉगकोग, स्वीट्जलेन्ड, केनेडा, ग्रीस, वियतनाम, कुवेत, श्रीलंका, USA बैलजियम, इंग्लैन्ड, नौरवा, पोलैंड, फ्रांस, चाइना, भारत से कुल फोटो 3584 शामिल थे। जिसे निर्णायक टीम सिल्वाना रेटर (र्जमनी),बुकेट ओज़ाटे (साइप्रस) तथा इन्डिया से एच सतीष बैगलौर, सुधीर सक्सेना इन्दौर, शिवजी जोशी जोधपुर ने जजिंग की। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सिंघल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *