Sat. Nov 23rd, 2024

मुस्लिम युवक से भाजपा नेता की बेटी की शादी,सोशल मीडिया पर छिड़ा युद्ध

देहरादून: उत्तराखण्ड के अलावा कई भाजपा शासित प्रदेशों में लव जेहाद को लेकर सरकारें बेहद सख्त हुई हैं। सरकारों ने इसे रोकने के लिए कठोर कानून बनाये हैं लेकिन बावजूद इसके आये दिन ऐसे ही समाचार प्राप्त हो रहे हैं। बहरहाल उत्तराखण्ड में एक नई बहस छिड़ गई है जो सोशल मीडिया का तापमान गर्म किये हुये है। आपको बता दें कि इन दिनों एक मुस्लिम लड़के से एक गैर मुस्लिम लड़की का विवाह सुर्खियों में बना हुआ है।

आपको बता दें कि गैर मुस्लिम लड़की और कोई नहीं वल्कि भाजपा नेता और पौड़ी के पालिकाध्यक्ष की लाडली बेटी है। आपको बता दें कि मुस्लिम युवक के साथ इस भाजपा नेता की बेटी की शादी का कार्ड वायरल होने के बाद पूरे उत्तराखण्ड में इसकी चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद अब भाजपा नेता व पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम का बयान सामने आया है।

भाजपा नेता व पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि ये 21वीं सदी है और बच्चों को अपने फैसले लेने का पूरा हक है। इस पर किसी को भी एतराज नहीं होना चाहिए। दरअसल,यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका की शादी अमेठी निवासी रईस अहमद के बेटे मोनिस से हो रही है। शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

कोई इसे धर्म से जोड़कर देख रहा है तो कोई किसी तरीके से। इस पूरे मामले में यशपाल बेनाम का कहना है कि लोग क्या कह रहे हैं,इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी है। अब नई पीढ़ी अपना भविष्य खुद तय कर रही है। हम दोनों परिवार दोनों बच्चों की खुशी व बेहतर भविष्य के लिए आपसी रजामंदी से शादी कर रहे हैं। विवाह संपूर्ण हिंदू रीति रिवाज से होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *