Sat. Nov 23rd, 2024

देहरादून में भीषण अग्निकांड,खुड़बुड़ा में 22 झोपड़ियां जलकर खाक

देहरादून: राजधानी में बीते दिनों से अग्निकांड की कई घटनायें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि इस भीषण अग्निकांड में 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मजदूर यहां तांबा जला रहे थे,तभी यह हादसा हो गया।

इस भीषण अगिन्कांड से पूरे मोहल्ले में व उसके आसपास हड़कंप मच गया। आगन ने प्लॉट में टिन शेड में बनी हुई 22 झुग्गी झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया । बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मज़दूर तांबा जला रहे थे। उसी वक्त हादसा हुआ। गनीमत रही कि आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए थे ।

आग से यहां पर रखें आठ नौ छोटे.बड़े सिलिंडर भी फट गए। क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पा लिया।जानकारी के अनुसार यहां 22 से 23 परिवार रहते है जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं। सुबह कुछ लोग तार जलाकर उसमे से तांबा निकाल रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया।

यहां आठ.नौ सिलिंडर एक साथ फटने से आग विकराल हो गई। हादसे की खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।गनीमत रही की हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।इस विकराल अग्निकांड से आसपास लोगों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *