Sat. Nov 23rd, 2024

MCD Election : “आप” पार्षद शैली ओबरॉय जीतीं मेयर चुनाव

दिल्ली : आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने दिल्ली मेयर चुनाव जीता और 10 साल में शहर की पहली महिला मेयर बनीं। दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू हुई जो 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली। मेयर चुनाव में दिल्ली के सांसदों, 14 मनोनित विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया । आपको बता दें कि दिल्ली के नए मेयर के चुनाव का चौथा प्रयास आखिरकार सफल रहा।

बुधवार को दिल्ली में मेयर पद के लि मतदान संपन्न हो गया। पिछले तीन असफल प्रयासों के बाद दिल्ली को अपना मेयर मिला है। चुनाव से पहले एमसीडी हाउस के अंदर विजेंद्र गुप्ता को अनुमति देने पर आप सदस्यों की दिल्ली पुलिस से बहस के बाद हंगामा खड़ा हो गया। इससे पहले बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि अगर पार्टी चुनाव हार जाती है तो भी मेयर चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। लेकिन एमसीडी पर आप का परचम लहराया और पार्षद शैली ओबराय दिल्ली नगर निगम की मेयर निर्वाचित हुंई इस तरह से दिल्ली को दस साल बाद पहला महिला मेयर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *