कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में बैठक
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में आगामी 26 जुलाई को आयोजित होने वाले कारगिल दिवस को सौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, चिकित्सा, नगर पालिका पौड़ी, संस्कृति विभाग, शिक्षा सहित अन्य विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियों सौंपी हैं। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि जनपद मुख्यालय शहीद स्मार्क में साफ-सफाई व पेटिंग करने के साथ ही शहरों में भी साफ-सफाई तथा चुने का छिड़काव करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को आयोजन में मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों, स्वतंत्रता सैनानियों, पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिवारजनों को आंमत्रित करने व शहीद स्मार्क में माल्यार्पण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सौर्य दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों को भी प्रतिभाग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को प्रभात फैरी में बच्चों को प्रतिभाग कराने, सौर्य दिवस के एक दिन पूर्व विद्यालयों में निबंध व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन तथा सौर्य दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति की प्रस्तुति करवाने के निर्देश दिये।
साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती करने, संस्कृति विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन के साथ-साथ शहीद स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर करवाने के निर्देश दिये। वहीं कारगिल शहीद के परिजनों को सम्मानित कार्यक्रम प्रेक्षागृह पौड़ी में किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को कार्यक्रम स्थल पर अपने-अपने कार्याे से संबंधित व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार प्राप्तः 9ः30 बजे एजेंसी चौक से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फैरी निकाली जाएगी, 10ः15 बजे शहीद स्मार्क पर माल्यार्पण व गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उसके उपरांत प्रेक्षागृह में कारगिल शहीद के परिजनों को सम्मानित, अभीभाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर एएसपी अनूप काला, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आंनद भारद्वाज, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओपी फर्स्वाण, उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रा, ईओ नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।