Thu. May 1st, 2025

“मोदी का संदेश: भारतीय सिनेमा की विरासत से रचे जाएंगे WAVES के नए इतिहास”

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में आयोजित पहले ‘वेव्स’ (WAVES) सम्मेलन का उद्घाटन किया और इसे वैश्विक प्रतिभा और रचनात्मकता के पारिस्थितिकी तंत्र की ऐतिहासिक शुरुआत करार दिया। उन्होंने कहा कि यह मंच कलाकारों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक छत के नीचे लाकर रचनात्मक दुनिया के लिए एक नया युग शुरू कर रहा है।

मोदी ने कहा, “वेव्स केवल एक शब्द-संक्षेप नहीं है, यह संस्कृति, रचनात्मकता, फिल्म, संगीत, गेमिंग और कहानी कहने की शैली की एक लहर है।” सम्मेलन में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जो इसकी वैश्विक महत्ता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करते हुए याद दिलाया कि 3 मई, 1913 को दादासाहेब फाल्के की पहली भारतीय फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज हुई थी, और कल उनकी जन्म जयंती थी। उन्होंने कहा, “पिछली एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचाया है।”

सम्मेलन में भारतीय सिनेमा के दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके गेमिंग, संगीत और फिल्म जगत के लोगों से हुई बातचीत में अक्सर भारत की रचनात्मक क्षमता और वैश्विक सहयोग की चर्चा होती रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि ‘सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ वेव्स सम्मेलन आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, WAVES का यह पहला संस्करण ही दुनिया का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा है, और भविष्य में यह मंच रचनात्मक उद्योगों के लिए वैश्विक सहयोग का केंद्र बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *