Fri. Nov 22nd, 2024

कोहरे के चलते देहरादून आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट हुईं लेट

देहरादून: एयरपोर्ट पर अलग-अलग शहरों से आने वाली तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें घंटों के बिलम्ब से पहुंची। दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में खराब मौसम और कोहरे की वजह से फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग में परेशानी आई है।
अहमदाबाद से सुबह आठ बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट ही अपने निर्धारित समय से पहले एयरपोर्ट पहुंच गई थी।

सुबह नौ बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब दो घंटे के विलंब से 11ः 04 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई।इंडिगो की हैदराबाद वाली उड़ान 11ः35 के स्थान पर करीब चार घंटे के विलंब से शाम 3ः44 बजे एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की प्रयागराज वाली फ्लाइट 1ः55 के स्थान पर एक घंटे विलंब से 3ः10 बजे एयरपोर्ट आई।विस्तारा की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट पौने तीन बजे के स्थान पर डेढ़ घंटा विलंब से 4ः28 बजे एयरपोर्ट पहुंची।

इंडिगो दिल्ली की 3ः20 बजे आने वाली फ्लाइट करीब सवा घंटे के विलंब से शाम 4ः57 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इंडिगो मुंबई को शाम साढ़े पांच बजे एयरपोर्ट आना था। लेकिन यह फ्लाइट करीब एक घंटे के विलंब से शाम 6ः39 बजे एयरपोर्ट पहुंची। जबकि इंडिगो की दिल्ली से शाम 6‘05 बजे आने वाली उड़ान को दिल्ली से ही रद्द कर दिया गया। सोमवार को कुल 14 फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *