Sun. Nov 24th, 2024

शर्मसार हुई मां की ममता: सौतेली मां ने किया बेटी का कत्ल

काशीपुर: नवमी के दिन जहां एक ओर हर घर में कन्या पूजन किया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर उसी दिन एक सौतेली मां ने अपनी बेटी की बर्बरता पूर्वक हत्या करके उसे एक खाली मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इस दर्दनाक वारदात से हर कोई हतप्रभ है। लोग कह रहे हैं कि जिस मां को बेटी की परवरिश करनी थी वह ही उसकी हत्या कर देगी ऐसा किसी ने कभी नहीं सोचा होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा स्थित रेलवे क्रासिंग के पास एक घर में मासूम की बर्बरता पूर्वक हत्या से सनसनी फैल गई है।

लोगों का कहना है कि आखिर क्यों सौतेली मां ने इस तरह से मासूम (8) पुत्री मोनू कुमार को मार डाला।मृतक बच्ची सोनी के पिता मोनू कुमार ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत के बाद यह सोचकर उसने दूसरी शादी की थी कि उसकी बिन मां की दोनों बच्चियों को ममता का आंचल मिल जाएगा। लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वह बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी सौंप रहा है, वह ही उसकी लाडली को मौत की नींद सुला देगी।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि नवमी के दिन सुबह से ही सोनी अपनी सहेलियों के साथ घर-घर में कन्या पूजन के लिए जा रही थी। बताया गया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे तक सोनी को हंसते-खेलते सहेलियों के साथ गली में घूमते देखा था। उसके बाद सोनी दिखाई नहीं दी।जब सोनी के पिता बिजनौर से घर आए तब मोहल्लेवासियों से पता चला कि सोनी लापता है। तब लोगों ने उसकी आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। मोनू कुमार ने आईटीआई थाना में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश शुरू की।

तब देखा कि 17 अप्रैल 2024 को दोपहर करीब 2ः30 बजे सोनी की सौतेली मां उसे अपने घर से सामने खाली पड़ी मकान में ले जा रही है। इसके बाद सोनी का शव उस मकान में एक गड्ढे में दबा मिला।मृतक सोनी के पिता मोनू कुमार बताते हैं कि सोनी परिवार की बड़ी बेटी थी। वह उनकी और दादी की चहेती थी जिसके चलते उसकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी उससे वैरभाव रखती थी। अक्सर पहली पत्नी रीना की दोनों बेटी सोनी और तनु को लेकर झगड़ा भी होता रहता था। मोनू ने बताया कि वह कहती थी तुम लोग मेरे बेटे और बेटी से कम प्यार करते हो।

शायद इसी के चलते उसने उसकी लाडली बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी।मृतक सोनी की दादी ने बताया कि बीती 15 अप्रैल 2024 को वह कहीं से खेलकर आई थी। तब उसने लक्ष्मी से रोटी मांगी थी। इस पर उसने कहा कि तेरा बाप आएगा तब रोटी मिलेगी। भूख बर्दाश्त नहीं होने पर सोनी ने किसी और के घर से रोटी लेकर खा ली, जिससे वह नाराज थी। उन्होंने बताया लक्ष्मी ने सोचा कि अब इसका पता चलने पर सास संतोष देवी कलह करेगी।

संतोष देवी ने बताया इसी दिन वह रिश्तेदार की मौत की गमी में शामिल होने गई थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि उसकी लाडली की चहलकदमी लौटकर आने पर देखने को नहीं मिलेगी।मोनू कुमार ने बताया जिस मकान में सोनी का शव गड्ढे में दबा मिला वह क्षेत्र के रामखिलाड़ी नामक व्यक्ति का है। उसी मकान के एक कमरे में सोनी के नाना रामकिशोर अकेले किराए पर रहते हैं। बताया कि रामकिशोर ई.रिक्शा चलाते हैं और सुबह जाकर रात तक लौटते हैं। बताया पानी के लिए उक्त घर खुला रहता है। घटना वाले दिन भी वह कमरे पर नहीं थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *