Sat. Nov 23rd, 2024

पर्वतारोही दल ने यूनाम चोटी पर फहराया तिरंगा

जसपुर: छह राज्यों के पर्वतारोही दल के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश की यूनाम चोटी पर 77 फुट लंबा का तिरंगा फहराया। माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से हेमराज सिंह पांगती (उत्तराखंड), मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), डॉ0 धनंजय दुबे (बिहार), प्रताप बिसंद्रे (मध्यप्रदेश), संतोषी रमेश (तमिलनाडु), और केबीवीएम कृष्णा (आंध्र प्रदेश) के छह सदस्यीय दल ने एक अगस्त को हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित यूनाम चोटी का सफर शुरू किया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अपर सचिव अमित कुमार घोष ने तिरंगा भेंट कर दल को रवाना किया। फाउंडेशन के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को दल कैंप वन में रुका। 15 अगस्त को दल ने चोटी पर पहुंचकर 77 फुट लंबा तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ0 शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ0 एमपी सिंह, विनय चौहान, डॉ0 रवि कुमार आदि ने दल को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *