Wed. Nov 27th, 2024

सीएए से देश के मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं : सैयद अशरफ हुसैन कादरी

देहरादून: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे लोगों में सीएए कानून को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। इसी बीच सीएए कानून से मुस्लिमों में पैदा हो रही गफलत को दूर करते हुए आल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष व नायब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि देशभर में सीएए को लेकर फिर चर्चा होने लगी है। कुछ लोग मुस्लिमों को बहकाने, डराने व गुमराह कर रहे हैं ।

इस कानून का का गहनता से जांच लेने के बाद नतीजा ये निकला कि इस कानून से देश के मुस्लिमों का कोई लेना देना नही है। यह कानून उन लोगों से संबंध रखता है जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बंगला देश, श्रीलंका व म्यामार से आए हैं। जो अभी तक भारत में रह रहे हैं उन को अब तक नागरिकता नहीं मिली है, ऐसे लोगों को नागरिकता दी जाएगी। प्रेस को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार काफी समय पहले लेकर आई थी जिसे लागू करना चाहती थी। लेकिन हकीकत को समझे बगैर देशभर में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन के कारण लागू नहीं हो सका।

अब सरकार लागू करना चाहती है। इस कानून में देश में रह रहे मुस्लिमों की नागरिकता पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं उठाया गया। यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि यहां सदियों से रह रहें मुस्लिमों की नागरिकता को छीन लिया जाएगा। इसलिए कोई भी सरकार य कदम नहीं उठाना चाहेगी।उन्होंने मुस्लिमों को गुमराह, भयभीत करने वाले उन लोगों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें एक बार क़ानून का पढ़ लेना चाहिए। तभी समझ में आएगा कि हकीकत क्या है। बिना किसी कानून का अध्ययन किए कोई बात कहना देश में अरातकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग यह कार्य कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *