Wed. Nov 27th, 2024

मसूरी:सड़कधंस रही,भवनों में आई दरारें,निरीक्षण को पहुंची वैज्ञानिकों की टीम

मसूरी/देहरादून : भू.धंसाव को लेकर भू वैज्ञानिकों और भू तकनीकी सर्वेक्षण समिति के सदस्यों ने मसूरी के लंढौर बाजार और साउथ रोड क्षेत्र का सर्वे किया। यह टीम इस सर्वे के आधार पर एक सप्ताह के अन्दर अपनी रिपोर्ट तैयार कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपेगी। इसी के बाद मसूरी में नए निर्माण को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।वैज्ञानिकों की टीम लंढौर बाजार पहुंची। टीम ने यहां लंढौर के होटल,जैन मंदिर के पास सड़क धंसने, भवनों में आई दरारों के साथ ही साउथ रोड, टिहरी बाईपास रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया।

टीम में शामिल उत्तराखंड आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला ने बताया कि शासन की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है। जो मसूरी में भू-धंसाव की स्थिति का निरीक्षण कर रही है।मसूरी में भू.धंसाव संभावित क्षेत्र का सर्वे किया गया। अब टीम इस सर्वे के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसमें विशेषज्ञ सुझाव देंगे कि भू-धंसाव से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में नए निर्माण पर रोक लग सकती है लेकिन सब जगह रोक लगे ऐसा संभव नही है।उधर, मसूरी में कई भवन ऐसे हैं जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है। ऐसे में भूकंप की दृष्टि से यह काफी खतरनाक बने हुए हैं।रुड़की आईआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉण् शारदा प्रसाद प्रधान ने कहा कि कोई भी भू.स्खलन एक दिन में नहीं होता।
यह प्रक्रिया धीरे.धीरे होती है इन सब पहलुओं पर अध्ययन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *