Mon. Apr 21st, 2025

मसूरी की माल रोड होगी फ्रीजोन, मंत्री गणेश जोशी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून : आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए मसूरी में यातायात और पार्किंग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में एक अहम बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन, नगर पालिका और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी चिन्हित पार्किंग स्थलों के प्रभावी उपयोग और यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन पर जोर दिया।

माल रोड को फ्रीजोन घोषित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को यहां कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा। साथ ही मालवाहक वाहनों के लिए एक निर्धारित समय तय कर प्रवेश की अनुमति देने की बात भी कही।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह, एसडीएम हरि गिरी, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह, ईओ तनवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी मनोज असवाल सहित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *