Sat. Apr 19th, 2025

जोशीमठ आपदा राहत कोष में न्यूज़ वायरस के एडिटर सलीम सैफी और वरिष्ठ पत्रकार अफज़ाल राना ने महानिदेशक सूचना को सौंपा अंशदान चेक

देहरादूनः इस समय जोशीमठ और वहां के निवासी एक अंजीब से खौफ के माहौल में जी रहे हैं। भू-धंसाव के चलते वहां के आवासीय भवनो पर खतरा मंडरा रहा है। आलम ये है कि कब कौन सी मुसीबत सामने आ जाये और कितना नुकसान हो इसका आंकलन करना मुश्किल है।

फिलहाल जोशीमठ आपदा प्रभावित परिवारों के लिए जहां सरकार ने अपने प्रयास शुरू कर दिये हैं वहीं लोग भी इस आपदा की घड़ी में जोशीमठ प्रभावितों के लिए जो भी मदद बन रही है वो कर रहे हैं। इसी के अर्न्तगत आज सूचना निदेशालय में जोशीमठ प्रभावितों के लिए न्यूज़ वायरस के एडिटर सलीम सैफी और वरिष्ठ पत्रकार व सहाफ़त उर्दू दैनिक के ब्यूरो चीफ अफज़ाल राणा ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को अंशदान चेक सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *