जम्मू-कश्मीर की नई सरकार के उमर मुख्यमंत्री, सुरिंदर चौधरी उप मुख्यमंत्री
जम्मू-कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज (बुधवार) को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई। उमर मंत्रिमंडल मे मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जावेद अहमद डार, डीएच पोरा से सकीना इट्टू और नौशेरा से सुरिंदर कुमार चौधरी को भी एलजी सिन्हा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
सुरिंदर चौधरी उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। आपको बता दें कि सुरिंदर चौधरी वही हैं जिन्होंने नौशेरा से भाजपा के रविंदर रैना को हराया है। वहीं छंब विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह दी गई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।
वहींए JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती,आप नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद रहे।
कांग्रेस का सरकार से बाहर रहने का फैसला
जम्मू.कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रही है। कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी कई बार सार्वजनिक बैठकों में इसका वादा किया है। लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम नाखुश हैं इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं, श्रज्ञच्ब्ब् प्रमुख ने कहा और कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘ जम्मू.कश्मीर को बहुत सालों के बाद अपनी एक सरकार मिली है। लोगों ने एक स्थिर सरकार चुनी है। जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत मुश्किल दौर है। 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत जख्म लगे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जो सरकार बनी है वो सबसे पहले इन जख्मों का मरहम करेगी। 5 अगस्त 2019 के फैसले से जो लोगों को तकलीफ हुई है उसके बारे में सबसे पहले प्रस्ताव पास करें और उस फैसले की निंदा करें।’
जम्मू.कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, ‘ उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है और मैं उनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जम्मू.कश्मीर की बेहतरी और जम्मू.कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में जो शांति स्थापित हुई है, उसे और मजबूत किया जाएगा ताकि लोगों को लाभ मिल सके। मैं नई सरकार को बधाई देता हूं।’
जम्मू.कश्मीर का नया मंत्रिमंडल
उमर अब्दुल्ला- मुख्यमंत्री
सुरिंदर चौधरी-उपमुख्यमंत्री
सतीश शर्मा-मंत्री
जावेद राणा-मंत्री
सकीना इट्टू-मंत्री
जावेद अहमद डार-मंत्री