Sat. Nov 23rd, 2024

दक्षिणी दिल्ली में एक दिन की बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में बांध कर फुटपाथ पर फेंका

दक्षिण दिल्ली: फतेहपुर बेरी थाना इलाके में मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। आपको बता दें दिल को रूला देने वाली घटना जिसमें माता-पिता एक दिन की बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर फुटपाथ पर फेंककर चले गए। गनीमत ये रही कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जंगली जानवर वहां नहीं पहुंचे। सूचना पाकर पहुंची फतेहपुर बेरी थाना पुलिस व पीसीआर कर्मियों ने बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाई।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डेरा गांव निवासी उमेश कुमार ने शुक्रवार सुबह 5.43 बजे सूचना दी थी कि बांस गांव को जाने वाले रास्ते पर शिव मंदिर के पास प्लास्टिक के बोरे से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। इसके बाद पीसीआर में तैनात महिला सिपाही साक्षी, फतेहपुरी थानाध्यक्ष में तैनात इमरजेंसी ड्यूटी अफसर एसआई सोहनलाल, सिपाही नरेंद्र और अलका मौके पर पहुंचे। बोरे को खोला गया तो चादर में नवजात लिपटी हुई थी। महिला पुलिसकर्मियों ने गोद में उठाकर बच्ची को चुप कराया और सफरदजंग अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के बाद बच्ची की हालत बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची का जन्म कुछ घंटे या फिर एक दिन पहले हुआ है। बोरे का मुंह थोड़ा खुला होने से बच्ची की जान बच गई। पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि माता-पिता तड़के ही बच्ची को फेंककर गए थे। ऐसा लग रहा है कि पीसीआर कॉल होने से एक घंटे पहले आरोपी कार से मौके पर आए थे। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें कार को इलाके में देखा था था । पुलिस पूरे रास्ते में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *