अपना भविष्य जानने को लोग हुए बेकरार,ठंड में लगी लम्बी कतार
ज्योतिष महाकुंभ: टैरो कार्ड रीडर सीमा कौशिक भटिया की स्टॉल पर रही भीड़
देहरादून: राजधानी देहरादून में अमर उजाला व ग्राफिक एरा की तरफ से ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि मौसम में ठंड होने के बावजूद लोगों में अपना भविष्य जानने वालों कीें खासी उत्सुकता देखी गई। ये ही वजह थी कि सभी स्टॉलों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गई। इस ज्योतिष महाकुंभ में बुजुर्ग हों या महिलायें सब ही अपने बच्चों का भविष्य जानने को लेकर उत्सुक दिखीं तो वहीं नौजवान अपने कॅरियर को लेकर अपने उज्जवल भविष्य की किरण तलाशते नजर आये।
इस ज्योतिष महाकुंभ में ऐसी स्टॉल भी थी जहां पर प्रशनकर्ता से बगैर पूछे ही ज्योतिष ने उनके जवाब कागज पर लिखकर दे दिये। वहीं टैरोकार्ड के जरिये भी लोग अपना भविष्य जानते नजर आये। आपको बता दें कि ज्यातिष शास़्त्र में टैरो कार्ड एक ऐसी विधा है जिसमें प्रश्नकर्ता को यदि जन्म तिथि याद नहीं है वो भी टैरोकार्ड के जरिए अपना भविष्य जान सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टैरो एक एनर्जी है जो हमारे आसपास नकारात्मक और सकारात्मक एनर्जी होती है जब टैरो कार्ड रीडर उस टैरो एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं तो प्रश्नकर्ता की वाईब्रेशन टैरो कार्ड रीडर की वाईब्रेशन से मिलती है जिससे टेरो कार्ड रीडर को आका सही भविष्य बताने में मदद मिलती है।
वहीं इस महाकुंभ में टेरो कार्ड रीडर सीमा कौशिक भाटिया की स्टॉल पर भी बच्चे,बुजुर्ग,युवाओं और महिलाओं की खासी भीड़ दिखी जिसका उनके द्वारा भविष्य बताया गया। आपको बता दें कि राजधानी के टर्नर रोड पर टैरो कार्ड रीडर सीमा कौशिक भाटिया का ऑफिस है जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपना भविष्य जानने पहुचते है।