Sat. Apr 19th, 2025

प्यार में मौत का प्लान: पति की हत्या कर बिस्तर पर छोड़ा जहर वाला सांप

मेरठ : बहसूमा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए दोनों ने सांप के काटने की झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

घटना बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात की है। यहां 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की का शव रविवार सुबह उसके बिस्तर पर पड़ा मिला था। शव के नीचे एक जिंदा सांप भी पाया गया, और अमित के शरीर पर सांप के काटने के लगभग दस निशान थे। परिजनों ने इसे सांप के डसने से हुई मौत मानते हुए सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को पकड़ लिया।

हालांकि, बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, अमित की मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी। इस पर शक गहराया और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की।

पूछताछ में सामने आया कि अमित की पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पहले गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर वारदात को हादसा दिखाने के लिए बिस्तर पर जहर वाला सांप छोड़ दिया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभ में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ गई। पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा गुरुवार को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *