Thu. Nov 21st, 2024

नींद मे पुलिस प्रशासन,नहीं दिख रही पार्षदों की गुंडागर्दी :रविन्द्र आनंद

भाजपा के पार्षदों ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार की, आप ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

गुंडागर्दी करने वाले पार्षदों को कृषि मंत्री गणेश जोशी का संरक्षण प्राप्त:- रविंद्र सिंह आनंद

मकान में चलाया गया बुलडोजर कहां से आया जवाब दें सरकार

देहरादून : आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की पत्रकारों को संबोधित करते हुए रविंद्रसिंह आनंद ने हाल ही में जाखन के अंसल ग्रीन वैली में भारद्वाज परिवार के साथ मारपीट एवं गुंडागर्दी में संलिप्त देहरादून के पार्षदों के नाम खोलें उन्होंने कहा इन पार्षदों ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी जिस प्रकार से ये पार्षद और उनके सहयोगी भारद्वाज परिवार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं जिसमें उनकी पत्नी को बालों से खींच कर बाहर लाया जा रहा है यह सरेआम गुंडागर्दी है और जिस प्रकार से भारद्वाज परिवार के मकान का गेट और बाउंड्री वॉल तोड़ी गई यह जंगलराज की ओर इशारा करता है और इस गुंडागर्दी के लिए इन पार्षदों को प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी का संरक्षण प्राप्त है । क्योंकि ये पार्षद उनके विधानसभा क्षेत्र से ही हैं एवं बिना अपने विधायक, मंत्री गणेश जोशी के संरक्षण के वह इस प्रकार की गुंडागर्दी कर ही नहीं सकते ।

उन्होंने कहा कि गणेश जोशी जो कि सुबे के कृषि मंत्री हैं उन्हें कृषि कल्याण के विषय में कार्य करना चाहिए ना कि अपने पार्षद और गुर्गे को आगे कर लोगों के साथ मारपीट व गुंडागर्दी इत्यादि में उनको संरक्षण देना चाहिए उन्होंने कहा यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि एक ऐसे व्यक्ति को कृषि मंत्री बना दिया गया जो चंद पार्षदों को आगे कर अपने व्यक्तिगत मसालों के कारण लोगों के साथ मारपीट करवाता है उन्होंने कहा इससे पूर्व भी इन पार्षदों द्वारा राजेश्वर नगर में एक सोसायटी द्वारा बनाए जा रहे पार्क को रुकवाने की नाकाम कोशिश भी की थी उस वक्त मीडिया के मौके पर मौजूद होने के कारण यह छह पार्षद वहां से भाग खड़े हुए उन्होंने कहा इन पार्षदों का काम नगर निगम की जमीनों पर कब्जा करना एवं लोगों से उगाही करना पार्कों पर कब्जा करना है उन्होंने इन पार्षदों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन कहां सोया हुआ है जो उसको पार्षदों की गुंडागर्दी दिखाई नहीं दे रही कि किस प्रकार में भारद्वाज परिवार के घर में घुसकर हमला करते हैं उन्होंने कहा क्योंकि यह पहला वाक्य नहीं है इस प्रकार के बहुत सारे प्रकरण इन पार्षदों द्वारा पूर्व में भी किए जा चुके हैं तो क्या इसके पीछे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पॉलीटिकल प्रेशर है क्या राजनीतिक दबाव में चलते पुलिस इन पार्षदों पर कार्यवाही नहीं कर रही उन्होंने कहा यदि ऐसा है तब तो एक आम व्यक्ति को न्याय मिलना असंभव है क्योंकि पुलिस कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के दबाव में उक्त पार्षदों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही उन्होंने कृषि मंत्री गणेश जोशी को चेताते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उन्होंने अपने इन क्रियाकलापों को विराम नहीं दिया और अपने इन पार्षदों का संरक्षण बंद नहीं किया तो आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *