पुलिस के हत्थे चढ़ा बच्चा गैंग,ठेके पर लाये गये करते थे शादी में चोरी
नई दिल्ली : पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता से चोरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लेता था। कॉन्ट्रैक्ट पर लेने के बाद बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती थी और फिर बाकायदा शादी समारोह में चोरी करवाई जाती थी।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग बच्चे को भी पकड़ा है। ये गैंग शादी के वक्त में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में एक्टिव हो जाता था। गैंग के लोग बच्चों को इस तरीके के पकड़े पहनाते कि वह अमीर घर के दिखें और उन पर किसी को शक न हो। फिर उन्हें वह पंडाल में अंदर भेजकर खुद बाहर पार्किंग में उनका इंतजार करते थे।
पहले से ट्रेंड बच्चे सीधे शादी समारोह के पंडाल में स्टेज के आसपास पहुंचते या फिर ऐसी जगह जाने की कोशिश करते जहां दूल्हा-दुल्हन बैठे हों। फिर वह किसी ऐसे बैग को टारगेट करते, जिसमें उन्हें इस बात का अंदाजा मिल जाता कि उसमें कैश या ज्वैलरी हो सकती है। और फिर मौका मिलते ही वह बैग उठाकर पार्किंग में पहुंचते, जहां से गैंग के मेंबर उन्हें लेकर आराम से फरार हो जाते थे।