चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे तिब्बतियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
नई दिल्ली: पुलिस ने उस वक्त 30 तिब्बतियों को हिरासत में ले लिया, जब वे अपने देश में मानवाधिकारों की स्थिति के विरुद्ध स्थानीय चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे।
एक प्रदर्शनकारी ने संवाददाताओं को बताया कि यह प्रदर्शन चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के शासन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमने चीन के दूतावास की ओर बढ़ रहे 30 तिब्बती प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
बाद में उन्हें चाणक्यपुरी पुलिस थाने से कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कानून.व्यवस्था का हवाला देते हुए शहर के मध्य और सीमावर्ती क्षेत्रों में पांच अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शन और पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा रखा है।