घ्रुवीकरण की राजनीति प्रदेश के लिए हो सकती है घातक: धस्माना

देहरादून: उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में डेमोग्रेफिक चेंज की बात करते हैं तो उन्हों सपष्ट करना चाहिए कि वो किस समुदाय को लेकर अपनी बात कहना चाहते हैं। धस्माना ने कहा कि प्रदेश की भाजपा नीत सरकार घ्रवीकरण की राजनीति कर रही है जो प्रदेश की सौहार्द और अमन चैन आपसी भाईचारे पर कुठाराघात है।
उन्होंने प्रदेश में मजारें तोड़े जाने पर प्रदेश के मुखिया की चुटकी लेते हुये कहा कि वो कहते हैं कि मजारें धर्म देखकर नहीं तोड़ीं तो वो स्पष्ट करें कि मजारे किस धर्म में बनती हैं। उन्हों कहा कि प्रदेश की सरकार एक समुदाय बिशेष को टारगेट कर रही है जो स्वस्थ राजनीति का परिचायक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नारायण दत्त तिवारी सरकार के द्वारा बनाये गये भू-कानून को डायलूट करने का काम भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ। धस्माना ने कहा कि यकिद इसी तरह से एक समुदाय बिशेष् को टारगेट किया जाता रहा और धु्रवीकरण की राजनीति नहीं रूकी तो प्रदेश के हालात बदत्तर हो सकते हैं।