Thu. May 1st, 2025

पूजा मंडल हत्याकांड: प्रेम में धोखा, हत्या और सिर की तलाश

उधमसिंहनगर :  जिले के खटीमा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। दूसरे समुदाय के युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी और फिर उसके सिर और धड़ को अलग-अलग ठिकानों पर फेंक दिया। हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर युवती का सिर कटा शव बरामद कर लिया है, जबकि सिर की तलाश अभी जारी है।

गुरुग्राम से लापता थी युवती, बहन ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
जानकारी के मुताबिक, मृतका पूजा मंडल (32) नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी थी और अपनी छोटी बहन पुरमिला विश्वास के साथ गुरुग्राम (हरियाणा) के एक स्पा सेंटर में काम करती थी। पिछले साल नवंबर में पूजा सितारगंज आ गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। 19 दिसंबर को बहन ने गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हत्याकांड की परतें खुलीं, आरोपी ने किया जुर्म कबूल
हरियाणा पुलिस ने लगातार जांच के बाद बुधवार को सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मुश्ताक ने बताया कि उसने साढ़े पांच महीने पहले पूजा की गला रेतकर हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खटीमा स्थित काली पुलिया अंडरपास के पास से युवती का सिर कटा, सड़ा-गला शव बरामद किया। जल पुलिस और गोताखोर अब सिर की तलाश में जुटे हुए हैं।

प्यार से कत्ल तक: मुश्ताक-पूजा की कहानी
मुश्ताक की पूजा से मुलाकात 2022 में रुद्रपुर बस अड्डे पर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। मुश्ताक भी गुरुग्राम जाकर कैब चलाने लगा और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। नवंबर 2024 में मुश्ताक ने सितारगंज लौटकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया। इस बात की भनक लगते ही पूजा सितारगंज पहुंची और दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसे पंचायत में सुलझाया गया।

पुलिस के अनुसार, योजनाबद्ध हत्या
पुलिस के मुताबिक, पंचायत के बाद मुश्ताक पूजा को अपनी बहन के घर ले गया, लेकिन बाद में सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से उसकी हत्या कर दी। उसने सिर को थैले में भरकर उसमें पत्थर डाले और नहर में डुबो दिया, जबकि धड़ को चादर में लपेटकर नहर में फेंक दिया।

एसएसपी का बयान
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया, “युवती की गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज थी। कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवक ने हत्या की बात कबूली। युवती की सिर कटी लाश नहर से बरामद कर ली गई है, जबकि सिर की तलाश जारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *