Fri. Nov 22nd, 2024

बदहाल शिक्षा: 6 बच्चों को पढ़ाते 4 शिक्षक,एक स्कूल पर लटका मिला ताला

आगराः  आगरा में ब्लॉक फतेहाबाद क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का कोई पुरसाने हाल नहीं है। आलम ये हे कि कहीं सकूल ही नहीं खुलता तो कहीं शिक्षक अपनी ड्यूटी से ही नदारद हैं। खंड शिक्षाधिकारी फतेहाबाद एसबी सिंह ने जब उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जा नन्दन का निरीक्षण किया, तो वो देखकर हैरान रह गये कि स्कूल दोपहर ग्यारह बजे भी बंद था।

वहीं शिक्षक द्वारा कोई सूचना नही दी गई थी। वहीं, प्राथमिक विद्यालय गुर्जानन्दन में चार शिक्षक तैनात थे, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापिका तथा शिक्षा मित्र बृजमोहन व बलवीर सिंह उपस्थित थे। विद्यालय में पंजीकृत तीस बच्चे थे। जिसमें से छह बच्चे उपस्थित थे। जिन्हें एक कमरे में बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। दो अध्यापक व दो शिक्षामित्रों द्वारा छह बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय बंद मिलने की रिपोर्ट बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजी जा रही है।

Sources:AmarUjala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *