Sat. Nov 23rd, 2024

बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाने वाले रेकेट का भंडाफोड़,दो गिरफ्तार

देहरादून : अब तो लोगों का डाक्टरी पेशे पर से भी ऐतवार उठ जायेगा। जब इस तरह के फर्जी डाक्टर इंसानी जीवन के लिए कितना खतरा हो सकते हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। ऐसे ही एक रेकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है जो बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाता था। आपको बता दें कि एसटीएफ ने बीएएमएस की फर्जी डिग्री तैयार करके इन्‍हें बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

गिरोह का सरगना इकलाख उत्‍तर प्रदेश के शेरपुर मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। आरोपित का वहां अपने भाई इमरान के साथ मिलकर बाबा ग्रुप आफ कालेज के नाम से मेडिकल कालेज चलाता है,पता ये भी चला है कि इकलाख हिस्‍ट्रीशीटर भी है।ये रेकेट राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साईस यूनिवर्सिटी कर्नाटक के नाम से फर्जी डिग्री तैयार कर 28 से 30 लाख रुपये में बेचता था।

एसटीएफ ने उत्‍तराखंड में 36 ऐसे फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारकों को चिह्नित किया है,उन्‍होंने यहां भारतीय चिकित्‍सा परिषद में पंजीकरण कराया हुआ है।देहरादून से ऐसे दो फर्जी डिग्रीधारकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। रेकेट के सरगना को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका भाई फरार बताया जा रहा है। इा रेकेट के सरगना के पास से कई राज्यों के विश्विविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां,मुहर,लेटरहेड व अन्‍य दस्‍तावेज भी बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *