बारिश का तांडव: चमोली के थराली और पगनों में मची तबाही,मंदिर और पुल बहा
चमोली: उत्तराखंड में कल देर रात से बारिश जारी है। चमोली जिले के थराली और पगनो में बारिश ने तबाही मचा रखी है। यहां पर बारिश आफत बनकर बरसी है । आपको बता दें कि यहां पर प्राणमति नदी उफान पर आ गई है,जिससे पिंडर नदी में संगम के पीछे झील बनने लगी है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए वहां पर सभी घर खाली करा दिए। इस दौरान नदी के किनारे करीब 25 से अधिक घरों में दो मंजिल तक पानी घुस गया।
करीब आधे घंटे बाद पिंडर नदी भी उफान पर आ गई। जिसके प्रवाह ने प्राणमति नदी द्वारा बन रही झील को तोड़ दिया, फिर इन घरों में पानी घुस गया। घरों में मलबे के ढेर लग गए। साथ ही थराली का पौराणिक शिव मंदिर भी बह गया। बेतालेश्वर मंदिर ओर सरस्वती शिशु मंदिर में पानी ओर मलबा घुस गया। रात भर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। जबकि प्राणमति ओर पिंडर नदी के किनारे के लोगों ने रात जाग कर काटी ।
वहीं, देवाल के बगड़ीगाड़ में भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है। यहां भी कई घरों में मलबा और पानी घुसा है। उधर, एक पुल भी बह गया। बारिश से देवाल. थराली सड़क नंदकेशरी के पास पालेभ्योल में मलबा आने से बंद हो गई है।वहीं, भारी बारिश के चलते पगनो गांव में भी भारी नुकसान हुआ है। बारिश के खौफ से ग्रामीण देर रात अपनी जान बचाकर भागे। लोगों के घरों में मलबा घुस गया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि यहां तीन मकानों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के गैस चूल्हा व अन्य सामग्री मलवे में दब गए हैं। लोग सुरक्षित स्थानों पर अपना सामान ले जा रहे हैं। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।