Tue. May 20th, 2025

रामपुर का मसाला कारोबारी निकला ISI एजेंट, 21 संदिग्ध ATS के रडार पर

रामपुर/मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के आजादनगर निवासी शहजाद को गिरफ्तार किया है। मसालों के व्यापार की आड़ में वह कई बार पाकिस्तान गया और वहीं आईएसआई एजेंटों के संपर्क में आकर जासूस बन गया।

शहजाद की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की जांच में सामने आया है कि वह करीब 21 अन्य लोगों के संपर्क में था, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। हालांकि, अभी तक किसी और को हिरासत में नहीं लिया गया है।

दो महीने से चल रही थी निगरानी

एटीएस ने शहजाद की गतिविधियों पर दो महीने से नजर रखी हुई थी। उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर आईएसआई एजेंटों के साथ हुई बातचीत का रिकॉर्ड एकत्र किया गया। जांच में सामने आया कि वह युवाओं को धर्म के नाम पर बहला-फुसलाकर अपने नेटवर्क से जोड़ रहा था और कई को आईएसआई एजेंटों से मिलवा भी चुका था।

भारतीय सिम कार्ड्स पहुंचाए ISI को

शहजाद पर आरोप है कि उसने भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तानी एजेंटों को उपलब्ध कराए, जिनका इस्तेमाल जासूसी गतिविधियों में किया जा रहा था। इसके अलावा, वह आईएसआई एजेंटों को धन भी भेजता था।

फॉरेंसिक जांच में जुटी ATS, रिमांड की तैयारी

गिरफ्तारी के बाद शहजाद को मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 31 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। एटीएस अब रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की तैयारी कर रही है। उसके पास से बरामद मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

परिवार से पूछताछ, दस्तावेजों की जांच जारी

टांडा पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब शहजाद के परिवार से पूछताछ कर रही हैं। उसके कॉल डिटेल्स, पासपोर्ट और वीजा से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है।

तस्करी की आड़ में जासूसी

सूत्रों के अनुसार शहजाद ने मसालों के व्यापार की आड़ में कई बार सीमा पार की यात्रा की और वहीं आईएसआई एजेंटों से संपर्क कर जासूसी गतिविधियों में लिप्त हो गया। वह न सिर्फ संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था, बल्कि अन्य एजेंटों की मदद और वित्तीय लेनदेन में भी शामिल था।

एटीएस इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर खतरा मानते हुए जांच को और तेज कर चुकी है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और चेहरों का खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *